तृणमूल कांग्रेस का करारा वार, कहा- देश को लूट रहा है मोदी सिंडिकेट

modi syndicate is looting country: saugata ray

तृणमूल कांग्रेस सांसद प्रो. सौगत राय ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल आये थे और आरोप लगाया था कि बंगाल को एक सिंडिकेट लूट रहा है लेकिन देश को मोदी सिंडिकेट लूट रहा है।

तृणमूल कांग्रेस ने आज मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि देश को आज मोदी सिंडिकेट लूट रहा है। पार्टी सांसद प्रो. सौगत राय ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल आये थे और आरोप लगाया था कि बंगाल को एक सिंडिकेट लूट रहा है लेकिन हमारा आरोप है कि देश को मोदी सिंडिकेट लूट रहा है। इस सिंडिकेट में ललित मोदी है और नीरव मोदी है और साथ ही एक बड़ा मोदी भी है उसका मैं नाम नहीं लूंगा। उनके इस बयान पर हंगामा शुरू हुआ तो राय ने कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन यह साफ है कि मोदी सिंडिकेट आज देश को लूट रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में आकर जिस तरह की भाषा बोल रहे थे वह ठीक नहीं थी। अगर उन्हें राजनीतिक लड़ाई लड़नी थी तो 'मोटा भाई' को भेजते जोकि राजनीतिक भाषण देने वहां अकसर आते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री का पश्चिम बंगाल के लिए कोई काम नहीं करना और वहां आकर इस तरह की भाषा बोलना एकदम गलत है।

राय ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घूमने का काफी शौक है और घूमते-घूमते वह बंगाल आ गये थे। उन्होंने प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं पर होने वाले खर्च पर भी सवाल उठाया और कहा कि अब तक उनकी विदेश यात्राओं का कुल खर्च 1800 करोड़ रुपये तक आ चुका है लेकिन सवाल यह है कि इससे देश को क्या मिला। राय ने कहा कि इससे फायदा यही हुआ है कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि बराक मेरा फ्रैंड है। राय ने तंज कसते हुए कहा कि कोई भी ऐसे ही फ्रैंड नहीं हो जाता, भारत को अपने पैरों पर खड़ा होना होगा।

सौगत राय ने प्रधानमंत्री की किसान संकल्प रैलियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बार-बार कह रहे हैं कि किसानों के हित में बहुत कदम उठाये गये लेकिन सच्चाई यही है कि किसानों की आत्महत्या का सिलसिला नहीं रुक रहा है। 

नोटबंदी पर भी सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि कहा गया था कि यह कालाधन के खिलाफ लड़ाई है लेकिन इससे देश को कोई फायदा नहीं हुआ। फायदा एकमात्र भाजपा अध्यक्ष मोटा भाई को हुआ जोकि एक सहकारी बैंक के निदेशक हैं। राय ने कहा कि इस सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को रसातल में पहुँचा दिया है और इस सरकार का नाम ललित मोदी और नीरव मोदी घोटालों के साथ जुड़ा हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़