लोगों की उपेक्षा, विकास परियोजनाओं में विलंब के लिए पिछली सरकारों पर बरसे मोदी

Modi  target past governments for delay in development projects
[email protected] । Jul 15 2018 3:33PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्ववर्ती सरकारों पर जनता की उपेक्षा करने और समय पर विकास परियोजनाओं को पूरा न करने का आरोप लगाते हुए पूर्ववर्ती सरकारों को आड़े हाथों लिया।

मिर्जापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर जनता की उपेक्षा करने और समय पर विकास परियोजनाओं को पूरा न करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाने वाले, अपने कार्यकाल में सिंचाई परियोजनाओं को अधूरी छोड़ने का कारण बताएं।मिर्जापुर में प्रधानमंत्री मोदी ने आज 40 साल पुरानी महत्वाकांक्षी बाणसागर परियोजना का लोकार्पण करने के बाद कहा ‘‘इस परियोजना का खाका 40 साल पहले 1978 में खींचा गया था। लेकिन काम शुरू होते होते 20 साल निकल गए। कई सरकारें आईं-गईं लेकिन इस परियोजना पर सिर्फ बातें वायदे हुए।' 

प्रधानमंत्री ने कहा कि बाणसागर परियोजना 300 करोड़ रुपए में पूरी हो सकती थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब यह 3500 करोड़ रुपये में पूरी हुई। ‘‘घड़ियाली आंसू बहाने वालों से आपको पूछना चाहिए कि देश में अधूरी पड़ी ऐसी ही कई योजनाएं उन्हें नजर क्यों नहीं आईं। उन्होंने सिंचाई परियोजनाओं को पूरा क्यों नहीं किया। सिर्फ बाणगंगा का मामला नहीं है। देश के हर राज्य में ऐसी कई योजनाएं अटकी पड़ी हैं।' मोदी ने कहा, "बाणसागर परियोजना से सिर्फ मिर्जापुर ही नही बल्कि इलाहाबाद समेत इस पूरे क्षेत्र की डेढ़ लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचाई की सुविधा मिलने जा रही है। जो लाभ अब आपको मिलने वाला है वह आपको दो दशक पहले मिल जाता, अगर यह परियोजना समय पर पूरी हो जाती। लेकिन पिछली सरकारों ने यहां के किसानों की चिंता नहीं की।’’मिर्जापुर में प्रधानमंत्री मोदी ने आज 40 साल पुरानी महत्वाकांक्षी बाणसागर परियोजना का लोकार्पण करने के साथ ही कुछ अन्य परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। 

उन्होंने लोगों से मां विंध्यवासिनी का हवाला देकर वायदा लिया कि वह पानी की एक एक बूंद की रक्षा करेंगे ताकि इस पानी का फायदा अधिक से अधिक किसानों को मिल सकें। मोदी ने कहा, "विंध्य पर्वत और भागीरथी के बीच बसा यह क्षेत्र सदियों से अपार संभावनाओं का केंद्र रहा है। मार्च में जब मैं यहां सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन करने आया था तब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी मेरे साथ आए थे। हमारा स्वागत विंध्यवासिनी माता की चुनरी के साथ किया गया था। इस स्वागत से अभिभूत मैक्रों ने मां के बारे में जानना चाहा। जब मैंने उन्हें मां के बारे में बताया तो वह बहुत खुश हुए थे।' पूर्वी उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन आज मोदी मिर्जापुर आए।

ओबीसी आबादी की बहुलता वाला मिर्जापुर भाजपा के सहयोगी अपना दल(एस) का गढ़ माना जाता है।उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए मोदी ने कहा ‘‘जब से योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में सरकार बनी है तब से पूर्वी क्षेत्र में संपूर्ण विकास के लिए पूरा ध्यान दिया जा रहा है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों की हालत सुधारने के लिए राजग सरकार अथक प्रयास कर रही है। उन्होंने खरीब की फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में की गई हालिया वृद्धि और उर्वरकों की आसानी से उपलब्धता के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र किया।उन्होंने कहा कि वह दिन अब दूर नहीं जब किसानों को उनकी वर्तमान आमदनी से दोगुनी आय होगी। ‘‘हमारी सरकार किसानों की दिक्‍कतें दूर करने के लिए काम कर रही है। पिछले दो साल में 5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं, इसमें केंद्र की योजनाओं का प्रभाव है।' 

मोदी ने कहा ‘‘हमारी सरकार ने एक नये भारत की कल्पना की है जहां बीमारों, गरीबों, बच्चों, युवाओं और किसानों की पूरी देखभाल की जाएगी।’’ उन्होंने आयुष्मान भारत योजना और गरीबों के बीमे का भी उल्लेख किया और कहा कि इससे गरीब किसानों को बहुत लाभ मिलेगा उन्होंने कहा कि मिर्जापुर में मेडिकल कॉलेज के बनने पर आसपास के जिलों के लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि जनऔषधि केंद्रों से गरीबों को किफायती दर में दवाएं मिल जाती हैं। मोदी ने कहा, "डायलिसिस योजना के तहत अब तक देश भर में 25 लाख मुफ्त डायलिसिस किए जा चुके हैं। स्वच्छ भारत मिशन बीमारियों को रोकने में मददगार रहा है। पिछले साल एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि जिन घरों में शौचालय बने हैं उनमें बीमारियों में कमी आई है।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़