मोदी अफ्रीकी देशों की यात्रा पर, पहले मोजांबिक पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा इस महाद्वीप के साथ संबंधों को मजबूत करने, खासकर आर्थिक रिश्तों और लोगों से लोगों के बीच संपर्क को प्रगाढ़ बनाने पर केंद्रित है।
मापुतो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार अफ्रीकी देशों की अपनी यात्रा के तहत आज मोजांबिक पहुंच गए। मोदी का यह दौरा इस महाद्वीप के साथ संबंधों को मजबूत करने, खासकर आर्थिक रिश्तों और लोगों से लोगों के बीच संपर्क को प्रगाढ़ बनाने पर केंद्रित है। मोदी के मोजांबिक की राजधानी मापुतो पहुंचने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘‘मापुतो में एक सुबह, एक अफ्रीकी सुबह। प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के पहले चरण में मोजांबिक पहुंचे।’’
प्रधानमंत्री ने अपनी पांच दिवसीय यात्रा की शुरूआत मोजांबिक से की है और इसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया तथा केन्या जाएंगे। अफ्रीकी यात्रा का फोकस हाइड्रोकार्बन, समुद्री सुरक्षा, व्यापार एवं निवेश, कृषि तथा खाद्य क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने पर रहेगा। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘अपनी अफ्रीका यात्रा मोजांबिक दौरे से शुरू कर रहा हूं। यात्रा मोजांबिक के साथ भारत के संबंधों को गहरा करेगी।’'
अन्य न्यूज़