आस्ट्रेलियाई PM को लेकर मेट्रो से अक्षरधाम मंदिर गये मोदी
मोदी आज भारत दौरे पर आये आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को लेकर राजधानी के अक्षरधाम मंदिर गये। प्रधानमंत्री ने अपने मेहमान के साथ मंदिर तक की यात्रा के लिए दिल्ली मेट्रो से सफर तय किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत दौरे पर आये आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल को लेकर राजधानी के अक्षरधाम मंदिर गये। प्रधानमंत्री ने अपने मेहमान के साथ मंदिर तक की यात्रा के लिए दिल्ली मेट्रो से सफर तय किया। प्रधानमंत्री मोदी अपने आस्ट्रेलियाई समकक्ष के साथ दिल्ली के मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पहुंचे जहां से वह मेट्रो ट्रेन से अक्षरधाम मंदिर पहुंचे। मंदिर पहुंचने पर दोनों प्रधानमंत्रियों का पारम्परिक रीति रिवाज से स्वागत किया गया। अक्षरधाम मंदिर आम जनता के लिए सोमवार को बंद रहता है इसलिये प्रधानमंत्री के आगमन से यहां किसी को परेशानी नहीं हुई।
इससे पहले मेट्रो यात्रियों का उत्साह तब बढ़ गया जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने बीच देखा। यात्री 'मोदी मोदी' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाते दिखे। बहुत से यात्रियों ने मेट्रो में बैठे प्रधानमंत्री की फोटो भी खींची। प्रधानमंत्री भी हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन करते रहे। अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर पहुंचने पर 'मोदी मोदी' के नारे लगते रहे। यात्रा के दौरन आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने मोदी के साथ सेल्फी ली और उसे ट्वीट किया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ मेट्रो ट्रेन से यात्रा कर अक्षरधाम जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री की मेट्रो ट्रेन से यात्रा के समय सुरक्षाकर्मियों को जनता को संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो सेवा के अधिकारी और कर्मचारी भी प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए काफी सक्रिय दिखाई दिये। प्रधानमंत्री की इस यात्रा के समय मीडिया का बड़ा हुजूम साथ चल रहा था।
अक्षरधाम मंदिर में अधिकारियों ने दोनों प्रधानमंत्रियों को बैटरी से चलने वाले वाहन से परिसर का दौरा कराया। दोनों प्रधानमंत्री मंदिर के अंदर गये और जलाभिषेक भी किया। मंदिर की झाकियों और कलात्मकता को देखकर टर्नबुल काफी प्रसन्न नजर आये।
अन्य न्यूज़