भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेने 29 जुलाई को लखनऊ आएंगे मोदी

Modi will come to Lucknow on July 29 to participate in the Land Pooja Program
[email protected] । Jul 27 2018 4:50PM

उत्तर प्रदेश में औद्योगीकरण को बढावा देने के मकसद से आयोजित इन्वेस्टर्स सम्मिट के छह महीने बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 जुलाई को यहां एक भूमह पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे और 60 हजार करोड़ रुपये की लगात वाली परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में औद्योगीकरण को बढावा देने के मकसद से आयोजित इन्वेस्टर्स सम्मिट के छह महीने बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 जुलाई को यहां एक भूम पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे और 60 हजार करोड़ रुपये की लगात वाली परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। मोदी फरवरी में हुई इन्वेस्टर्स सम्मिट में शामिल हुए थे। वह अब मेगा परियोजनाओं की शुरूआत के लिए आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम काभी हिस्सा बनेंगे। इन परियोजनाओं के जरिए दो लाख से अधिक नौकरियों के सृजन की संभावना है। कार्यक्रम में देश के नामचीन उद्योगपति भी शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर राजधानी पहुंचेंगे और उसके बाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की ओर रवाना होंगे। नयी दिल्ली वापसी के लिए वह दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर लखनऊ हवाई अड्डे का रूख करेंगे। इससे पहले 28 जुलाई को भी मोदी शाम लगभग साढे चार बजे राजधानी पहुंचेंगे और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ही आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री को पीएमएवाई (यू) और अमृत योजनाओं की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होना है। उसके बाद शाम छह बजकर पैंतीस मिनट पर वह हवाईअड्डे के लिए रवाना होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़