मोदी 19 नवंबर को केएमपी एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे

modi-will-inaugurate-kmp-express-way-on-november-19
[email protected] । Nov 17 2018 10:26AM

दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का बोझ कम करने के उद्देश्य से बनाए गए कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को हरियाणा के गुरुग्राम में उद्घाटन करेंगे।

चंडीगढ़। दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का बोझ कम करने के उद्देश्य से बनाए गए कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को हरियाणा के गुरुग्राम में उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हरियाणा सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री उसी दिन जिले के सुल्तानपुर गांव में बल्लभगढ़ मेट्रो का उद्घाटन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस परियोजना पर कुल 6,400 करोड़ रूपये खर्च किये गए हैं जिसके लिये 2,788 करोड़ की लागत से 3,846 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया।

उन्होंने कहा कि कुंडली से मानेसर तक एक्सप्रेस वे की लंबाई 83 किलोमीटर है। इस रास्ते में 14 बड़े-छोटे पुल, 56 अंडरपास, सात इंटरसेक्शन और सात टोल प्लाजा हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह मानेसर से पलवल तक के एक्सप्रेस वे की लंबाई 52 किलोमीटर से ज्यादा है और इसमें 32 अंडरपास, तीन इंटरसेक्शन और चार टोल प्लाजा हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़