चुनावी मोड में PM मोदी, गुरुवार को करेंगे गुजरात दौरा

modi-will-visit-gujarat-on-thursday
[email protected] । Aug 22 2018 4:36PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल गुजरात की यात्रा पर जायेंगे जहां वे वलसाड जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और एक रैली को भी संबोधित करेंगे।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल गुजरात की यात्रा पर जायेंगे जहां वे वलसाड जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और एक रैली को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का जुनागढ़ में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने का कार्यक्रम है। वे गांधीनगर में गुजरात फारेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित भी करेंगे। 

सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गुजरात में एक लाख से अधिक मकान तैयार हो गये हैं। इस कार्यक्रम के तहत लाभार्थी 26 जिलों में सामूहिक गृह प्रवेश का उतसव मनायेंगे। वलसाड में कार्यक्रम में इस योजना के तहत पांच जिलों वलसाड, नवसारी, तापी, सूरत और डांग जिले के लाभार्थी जुटेंगे। शेष जिलों के लाभार्थी वीडियो लिंक के माध्यम से वलसाड में आयोजित इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विभिन्न विकास कार्यक्रमों के तहत चुने गए लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और रोजगार पत्र सौपेंगे। 

इन योजनाओं एवं कार्यक्रमों में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोदय योजना और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन शामिल है। वे महिला बैंक कोरेस्पांडेंट को नियुक्ति पत्र भी सौपेंगे। प्रधानमंत्री का जुनागढ़ में कई विकास योजनाओं का शुभारंभ करने का कार्यक्रम है। इसमें जुनागढ़ में एक सरकारी अस्पताल, जुनागढ़ नगर निगम की 13 परियोजनाओं और खोखर्दा में एक दुग्ध संबर्द्धन संयंत्र का उद्घाटन शामिल है। यहां वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़