मोदी ने दिया तोहफा, आयुष्मान योजना में इलाज की दरें बहुत कम होंगी

Modicare to offer 20% lower rates than CGHS rates
[email protected] । May 24 2018 5:33PM

केंद्र सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन में 1354 पैकेज शामिल किए हैं जिनके तहत विभिन्न रोगों के इलाज की दरें सीजीएचएस की दरों से 15-20 प्रतिशत कम होंगी।

केंद्र सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन में 1354 पैकेज शामिल किए हैं जिनके तहत विभिन्न रोगों के इलाज की दरें सीजीएचएस की दरों से 15-20 प्रतिशत कम होंगी। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आर्थोपेडिक, कार्डियोलोजी, कैंसर, न्यूरोसर्जरी सहित 20 प्रकार के रोगों के इलाज की दरों को पैकेज में शामिल किया गया है। इस योजना के तहत दस करोड़ गरीब परिवारों को पांच लाख रुपए तक का कवर दिया जाना है।

आयुष्मान भारत-राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंदु भूषण के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना और सीजीएचएस की दरों के अध्ययन के बाद पैकेज की दरों को अंतिम रूप दिया गया। ये दरें सीजीएचएच की दरों से औसतन 15-20 प्रतिशत कम हैं। 205 पृष्ठों का मसौदा ''मॉडल टेंडर’’ दस्तावेज राज्यों के साथ साझा किया गया है। सरकार की योजना इस स्कीम के तहत निजी अस्पतालों को प्रोत्साहित करने की है ताकि अच्छे अस्पताल इससे जुड़ सकें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़