PM के विरोधियों को अब करना पड़ेगा स्वीकार, प्रधान बोले- चौकीदार शेर है

modis-critics-should-agree-that-the-watchman-is-a-lion-says-pradhan
[email protected] । Mar 1 2019 8:26AM

केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान ने केंद्रपाड़ा जिले के डेराबिस में भाजपा के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिन्होंने चौकीदार की क्षमता पर सवाल उठाया था, उन्होंने भारतीय वायुसेना की सराहना की यानी प्रधानमंत्री की सराहना की।

भुवनेश्वर। केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर भारत के हवाई हमले के बाद प्रधानमंत्री के विरोधी अब स्वीकार करेंगे कि चौकीदार शेर है। प्रधान ने केंद्रपाड़ा जिले के डेराबिस में भाजपा के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिन्होंने चौकीदार की क्षमता पर सवाल उठाया था, उन्होंने भारतीय वायुसेना की सराहना की यानी प्रधानमंत्री की सराहना की।

इसे भी पढ़ें: भारत-पाक तनाव के बीच PM मोदी ने की सुरक्षा पर उच्च स्तरीय बैठक

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल युद्धक विमान सौदे के संदर्भ में बार बार मोदी को ‘चौकीदार चोर है’ कहा है। पेट्रोलियम मंत्री ने यह भी कहा कि पुलवामा आतंकवादी हमले के तत्काल बाद कुछ लोग पूछने लगे थे कि मोदी का 56 इंच का सीना कहा है। लेकिन इस घटना के 15 दिनों के अंदर भारतीय सुरक्षाबल पाकिस्तान की हवाई सीमा में घुस गये और उन्होंने 300 आतंकवादियों का सफाया कर दिया।

इसे भी पढ़ें: भारत-पाक विवाद पर बोले PM मोदी, दुनिया देख रही है हमारी इच्छा शक्ति

पुलवामा में आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। प्रधान ने कहा कि जो भारतीय पायलट पाकिस्तान की हिरासत में है, वह शीघ्र ही सुरक्षित घर लौटेगा। उन्होंने कहा कि जब देश के लिए बलिदान देने की बात आयी तो ओड़िशा किसी से पीछे नहीं रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़