आगामी चुनाव में नहीं चलने वाला मोदी का जादू: गहलोत

modis-magic-does-not-work-says-ashok-gehlot
[email protected] । Sep 17 2018 3:39PM

कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि आगामी चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू नहीं चलने वाला है और उनका ग्राफ बहुत तेजी से नीचे आया है।

जयपुर। कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि आगामी चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू नहीं चलने वाला है और उनका ग्राफ बहुत तेजी से नीचे आया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के राजस्थान दौरे की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि शाह यहां वसुंधरा राजे सरकार के काम और प्रदर्शन का जिक्र नहीं कर रहे बल्कि मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं। गहलोत ने कहा, ‘मोदी जी का जादू नहीं चलने वाला। उनका समय गया। उनका ग्राफ बहुत तेजी से नीचे आया है।’

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, ‘कोई आश्चर्य नहीं की आने वाले चुनाव में इनका सफाया हो जाए।’ आगामी चुनावों में महागठबंधन की सुगबुगाहट पर गहलोत ने कहा कि देश हित में जनता का कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों पर दबाव बनेगा और उन्हें एक मंच पर आना ही पड़ेगा ताकि फासीवादी खतरों से निपटा जा सके। हालांकि इस बारे में सारी बातचीत अभी शुरूआती चरण में ही है।

राफेल विमान सौदे पर गहलोत ने कहा कि कांग्रेस न तो विमान खरीदने के खिलाफ है और न ही वह बिना वजह कोई विवाद खड़ा करना चाहती है बल्कि पार्टी तो इसमें हुए घपले व भ्रष्टाचार की बात कर रही है जिसका जवाब दिया जाना चाहिए। ‘अगला चुनाव जीते तो 50 साल तक राज करेंगे’ संबंधी अमित शाह के कथित बयान पर गहलोत ने कहा इसमें निहित्त खतरे को देश और देश की जनता को समझना होगा। गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र की धुरी सत्ता का विकेंद्रीकरण है, लेकिन इस समय देश में दो ही चेहरे (प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा अध्यक्ष शाह) राज कर रहे हैं। गहलोत ने नोटबंदी को मोदी सरकार का बड़ा घपला बताया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़