मोहन भागवत ने देश में रामराज्य स्थापित करने का आह्वान किया
[email protected] । Nov 17 2018 12:22PM
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को कहा कि संघ को राम मंदिर निर्माण के लिए आयोध्या में धर्म सभा आयोजित कर रहे अपने संबद्ध संगठनों का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश में ‘राम राज्य’ स्थापित होना चाहिए।
वाराणसी। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को कहा कि संघ को राम मंदिर निर्माण के लिए आयोध्या में धर्म सभा आयोजित कर रहे अपने संबद्ध संगठनों का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश में ‘राम राज्य’ स्थापित होना चाहिए। वह कोईराजपुर में आयोजित छह दिवसीय ‘प्रचारक वर्ग शिविर’ के अंतिम दिन बोल रहे थे। इस कार्यकम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 250 से अधिक क्षेत्रीय प्रमुखों ने हिस्सा लिया। सूत्रों ने बताया कि यहां रणनीति बैठक में शाखाओं की संख्या बढ़ाने और इसमें और अधिक स्वयंसेवकों को जोड़ने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़