संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- चीन पर निर्भरता बढ़ी तो हमें उनके सामने झुकना होगा

Mohan Bhagwat
अभिनय आकाश । Aug 15 2021 6:53PM

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हम चीन पर बोल सकते हैं और बहिष्कार का आह्वान कर सकते हैं लेकिन आपके मोबाइल पर सब कुछ आता कहां से है? चीन पर निर्भरता बढ़ी तो हमें उनके सामने झुकना होगा।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि जब तक हम चीन पर निर्भर रहेंगे, तब तक उनके सामने झुकना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हम इंटरनेट और प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हैं। हमारे पास इसकी वास्तविक तकनीक नहीं है और इसे बाहर से प्राप्त करें। हम चीन पर बोल सकते हैं और बहिष्कार का आह्वान कर सकते हैं लेकिन आपके मोबाइल पर सब कुछ आता कहां से है? चीन पर निर्भरता बढ़ी तो हमें उनके सामने झुकना होगा।

इसे भी पढ़ें: RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- विकेंद्रीकृत उत्पादन से भारतीय अर्थव्यवस्था को मिलेगी मदद

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आगे कहा कि किसी भी विदेशी आक्रांता का पैर हमारे जमीन पर पड़ता तो संघर्ष शुरू हो जाता था। देश पर आक्रमणकारियों ने कई बार आक्रमण किया, इसे पूर्ण विराम हमने 15 अगस्त को दिया। लड़ाइयां लड़ने वाले महापुरुष प्रेरणा देते हैं। उनको आज स्मरण करने का समय है। 15 अगस्त 1947 को हमारे राज्य की प्राप्ति हुई। हम अपना जीवन चलाने के लिए स्वतंत्र हो गए।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़