खेती, उद्योग में तकनीक के इस्तेमाल में देश पीछे: भागवत
[email protected] । Jun 27 2017 12:52PM
भागवत ने कहा, ''हमारे देश को उद्योग, व्यापार और खेती के क्षेत्रों में उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी और अनुसंधान की बहुत आवश्यकता है। लेकिन हम अनुसंधान में बहुत पीछे हैं।''
मुंबई। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि कृषि और उद्योग के क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी के उपयोग और अनुसंधान के मामले में देश पिछड़ रहा है। उन्होंने सोमवार को महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधन देते हुए कहा, 'हमारे देश को उद्योग, व्यापार और खेती के क्षेत्रों में उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी और अनुसंधान की बहुत आवश्यकता है। लेकिन दुर्भाग्य से हम इन क्षेत्रों में तकनीक के इस्तेमाल और अनुसंधान में बहुत पीछे हैं।'
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़