कृषि आशीर्वाद योजना के तहत झारखंड में 11.5 लाख किसानों के खाते में डाले गये पैसे: रघुवर दास

money-deposited-in-the-account-of-11-5-lakh-farmers-in-jharkhand-under-krishi-aashirwad-yojan-a-raghuvar-das
[email protected] । Oct 12 2019 11:17AM

रघुवर दास ने कहा कि 10 अगस्त 2019 को योजना के तहत 13 लाख 60 हजार किसानों को 482 करोड़ रुपये की राशि उनके खाते में हस्तांतरित की गई थी।

चाईबासा। झारखंड में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत करीब 11.5 लाख किसानों के खाते में शुक्रवार को 452 करोड़ रूपये डाले गये।  मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यहां मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत नए लाभुकों को प्रथम किश्त की राशि के वितरण समारोह में यहां कहा कि केंद्र की किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर झारखंड में इस योजना का शुभारंभ किया गया है।

इसे भी पढ़ें: आखिरी लड़ाई लड़ रहे हैं नक्सली, रघुवर दास बोले- सरकार नहीं बरतेगी कोई नरमी

उन्होंने कहा कि 10 अगस्त 2019 को योजना के तहत 13 लाख 60 हजार किसानों को 482 करोड़ रुपये की राशि उनके खाते में हस्तांतरित की गई थी। वहीं, 11 अक्टूबर 2019 को योजना से छूटे हुए 11 लाख 51 हजार 137 किसानों के खाते में 452 करोड़ की राशि अंतरित की जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़