जो पैसा बेडरूम, बाथरूम और तकिये के नीचे था, वो बैंक पहुंच गया: नायडू

money-stashed-in-bedroom-bathroom-under-pillows-reached-banks-due-to-demonetization-naidu-syas
[email protected] । Nov 2 2018 6:35PM

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने नोटबंदी की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इस कदम से ‘बेडरूम, बाथरूम और तकिये के नीचे’ दबे रुपये बैंकों में पहुंच गए।

गाबोरोन (बोत्सवाना)। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने नोटबंदी की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इस कदम से ‘बेडरूम, बाथरूम और तकिये के नीचे’ दबे रुपये बैंकों में पहुंच गए। आधिकारिक दौरे पर बोत्सवाना आए नायडू ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी देश बोत्सवाना भी कालेधन पर रोक लगाने के लिए भारत के प्रयासों का अनुकरण कर रहा है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी जैसे सुधारात्मक कदम ‘भले ही कष्टदायक हो सकते हैं लेकिन लोगों की बेहतरी से जुड़े होते हैं।’उपराष्ट्रपति ने कहा, “पैसा जो बेडरूम, बाथरूम और तकिये के नीचे दबा था, वो बैंक में पहुंच गया, पता के साथ, पिता के साथ और पति के साथ।” 

बोत्सवाना में बृहस्पतिवार की रात को भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘लंबे समय के फायदे के लिए नोटबंदी का कष्ट अस्थायी था।” उपराष्ट्रपति ने कहा, “अब कितना (रुपया) सफेद है, कितने धन पर कर चुकाया गया है, सबकुछ पता चल जाएगा। यह भारतीय रिजर्व बैंक और आयकर के लोगों की जिम्मेदारी है कि वे इस बात की पुष्टि करें कि सभी ने नियमों के अनुरूप ये किया है कि नहीं।” उन्होंने कहा, “आपको मालूम है कि हमारे देश की सरकार ने भारत को कुशल और ज्ञान से परिपूर्ण समाज और निर्माण हब बनाने के लिए कुछ विशेष योजनाएं शुरू की है। बाजार को पारदर्शी और एकीकृत बनाने के साथ कारोबार की सुगमता को और बेहतर बनाने के लिए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) जैसे कदम उठाये गए हैं।” 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़