स्कूल खुलते ही क्लासरूम में घुसे बंदर, प्रिंसिपल कक्ष पर भी जमाया कब्जा

Monkey in principal room
सुयश भट्ट । Jul 28 2021 5:22PM

नन्हे बंदरों ने प्रंसिपल के कमरे में धावा बोल दिया। जहां डर के मारे प्रंसिपल साहब ने कुर्सी छोड दी तो नन्हे बंदर ने कुर्सी पर अपना कब्जा जमा लिया।

भोपाल। मध्य प्रदेश में ग्वालियर के एक स्कूल में बच्चों के साथ बंदरों का कुनबा पढ़ने के लिए आ धमका। बंदरों ने इस दौरान न सिर्फ पढ़ाई की, बल्कि स्कूल के प्रिंसिपल की भी जमकर क्लास ली। बाकी बंदर जहां टीचर की क्लास ले रहे थे वहीं एक दल का एक सदस्य प्रिसिंपल की कुर्सी पर बैठकर प्रिंसिपल की ही क्लास लेने लगा।

इसे भी पढ़ें:MP में इन नियमों के साथ प्रारंभ हुए निजी और सरकारी स्कूल 

दरअसल मामला जिले के डबरा स्थित शासकीय बालक हायर सेकेंड्ररी स्कूल का है। सोमवार को लंबे समय बाद जब 11वीं और 12वीं के स्कूल शुरु हुए। स्कूल में प्रवेश लेने के लिए छात्र उनके अभिभावक के साथ पहुंचे थे। जिसके बाद स्कूल खुलते ही यहां करीब बंदरों का दल भी पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें:MP में 26 जुलाई से शुरू होगी विद्यालयों में पढ़ाई , सरकार ने जारी किया आदेश 

आपको बता दें कि नन्हे बंदरों ने प्रंसिपल के कमरे में धावा बोल दिया। जहां डर के मारे प्रंसिपल साहब ने कुर्सी छोड दी तो नन्हे बंदर ने कुर्सी पर अपना कब्जा जमा लिया। वहीं क्लासरूम में भी बंदरों ने काम कर रहे शिक्षकों के सिर पर बैठकर उछलकूद मचाई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़