उत्तर प्रदेश में मानसून पूरे शबाब पर, ज्यादातर इलाकों में बरसे बादल

Monsoon

खासकर राज्य के पूर्वी हिस्सों में यह विशेष तौर पर सक्रिय है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पूर्वी भागों में ज्यादातर स्थानों पर जबकि पश्चिमी भागों के कुछ इलाकों में वर्षा हुई। इस दौरान एल्गिन ब्रिज (बाराबंकी) और कैसरगंज (बहराइच) में सबसे ज्यादा 20-20 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।

लखनऊ। दक्षिण पश्चिमी मानसून उत्तर प्रदेश में पूरे शबाब पर है और पिछले 24 घंटों के दौरान मानसूनी बादलों ने प्रदेश के ज्यादातर इलाकों को तर-बतर कर दिया। बारिश का यह सिलसिला अभी जारी रहने का अनुमान है आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय है। खासकर राज्य के पूर्वी हिस्सों में यह विशेष तौर पर सक्रिय है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पूर्वी भागों में ज्यादातर स्थानों पर जबकि पश्चिमी भागों के कुछ इलाकों में वर्षा हुई। इस दौरान एल्गिन ब्रिज (बाराबंकी) और कैसरगंज (बहराइच) में सबसे ज्यादा 20-20 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा गोंडा में 18, चंद्रदीप घाट (गोंडा) में 17, रामनगर (बाराबंकी) में 15, जौनपुर में 14, निघासन (लखीमपुर खीरी) में 13, बर्डघाट (गोरखपुर) में 12, बस्ती, फतेहपुर (बाराबंकी) हर्रैया, सोरांव और जौनपुर में 11-11, घोसी (मऊ) तथा पट्टी (प्रतापगढ़) में 10-10, डुमरियागंज में नौ, सुल्तानपुर, सिरौलीगौसपुर (बाराबंकी), पलिया कलां (लखीमपुर खीरी), कतर्नियाघाट (बहराइच), मोहम्मदाबाद और तरबगंज में आठ-आठ, मिर्जापुर, खलीलाबाद, शारदा नगर, नानपारा, भिनगा, खीरी तथा अयोध्या में सात-सात सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। 

इसे भी पढ़ें: मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में रुक-रुक कर तेज बारिश की संभावना: मौसम विभाग

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान भी प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है। बारिश का यह सिलसिला आगामी 10 जुलाई तक जारी रहने का अनुमान है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़