मुरादाबाद की 6 विधानसभा सीटों के समीकरण को समझें

Moradabad
अभिनय आकाश । Dec 28 2021 7:00PM

मुरादाबाद जिले के अंदर 6 विधानसभी सीटें आती हैं। इन सीटों में ठाकुरद्वारा, कांठ, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद शहर, कुन्दरकी बिलारी आती हैं।

पश्चि‍मी यूपी का मुरादाबाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए एक बड़ी राजनीतिक चुनौती लिए खड़ा है। मुरादाबाद पूरे विश्व में पीतल उद्योग के कारण पीतलनगरी के नाम से मशहूर है। मुरादाबाद के अंदर छह विधानसभा सीटें आती हैं।  

मुरादाबाद के अंदर आने वाली 6 विधानसभी सीटें कौन सी?

ठाकुरद्वारा

कांठ

मुरादाबाद ग्रामीण

मुरादाबाद शहर

कुन्दरकी

बिलारी

इसे भी पढ़ें: आगरा की 9 विधानसभा सीटें, जनता ने कमल भी खिलाया, हाथी की सवारी भी की

छह सीटों के 2017 के परिणाम

ठाकुरद्वारा सीट पर 2017 में समाजवादी पार्टी से नावेद जन ने भारतीय जनता पार्टी के राजपाल सिंह चौहान को 13409 वोटों के अंतर से हराया था। 2017 में ठाकुरद्वारा में कुल 42.07 प्रतिशत वोट पड़े।

मुरादाबाद शहर विधानसभा सीट पर 2017 में भारतीय जनता पार्टी से रितेश कुमार गु्प्ता ने समाजवादी पार्टी के मोहम्मद यूसुफ अंसारी को 3193 वोटों के मार्जिन से हराया था। 2017 में मुरादाबाद शहर में कुल 44.60 प्रतिशत वोट पड़े। 

कांठ विधानसभा सीट पर 2017 में भारतीय जनता पार्टी से राजेश कुमार उर्फ चुन्नू ने समाजवादी पार्टी के अनीस-उर-रहमान को 2348 वोटों के अंतर से हराया था। 2017 में कांठ में कुल 30.15 प्रतिशत वोट पड़े। 

मुरादाबाद देहात पर साल 2017 में भाजपा के डीसी शर्मा ने बसपा प्रत्याशी सुल्तान बेग को 54,500 वोटों से हराया। 2017 में मुरादाबाद देहात में कुल 44.23 प्रतिशत वोट पड़े।

कुन्दरकी विधानसभा सीट पर साल  2017 में समाजवादी पार्टी से मोहम्मद रिजवान ने भारतीय जनता पार्टी के रामवीर सिंह को 10821 वोटों के मार्जिन से हराया था। 2017 में कुंदरकी में कुल 41.83 प्रतिशत वोट पड़े। 

बिलारी सीट पर साल 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा नेता मोहम्मद इरफान के बेटे मोहम्मद फहीम ने जीत दर्ज की। बिलारी विधानसभा क्षेत्र में करीब तीन लाख वोटर हैं और इस सीट पर जाट, यादव, ठाकुर और स्वर्णकार वोटर प्रभावशाली स्थिति माने जाते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़