अरविंद केजरीवाल ने जताई आशंका, कहा- आने वाले दिनों में और ICU की हो सकती है जरूरत

Arvind Kejriwal

दिल्ली में मंगलवार तक कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 1,837 थी जबकि 1,859 नये मामले सामने आने के बाद संकमित लोगों की कुल संख्या 44 हजार के पार पहुंच गई।

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 के मामलों में जारी वृद्धि के मद्देनजर आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में और गहन चिकित्सा इकाइयों (आईसीयू) की जरूरत हो सकती है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हमें आने वाले दिनों में और आईसीयू की आवश्यकता हो सकती है। आईसीयू की संख्या में वृद्धि करने के बारे में दिल्ली सरकार के अस्पतालों के डाक्टरों से हमने व्यापक चर्चा की।’’ 

इसे भी पढ़ें: अब कोरोना मरीजों के लिए स्कूलों का सहारा लेगी दिल्ली सरकार, सिसोदिया बोले- सभागारों का करेंगे इस्तेमाल 

दिल्ली में मंगलवार तक कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 1,837 थी जबकि 1,859 नये मामले सामने आने के बाद संकमित लोगों की कुल संख्या 44 हजार के पार पहुंच गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़