मुंबई में स्वाइन फ्लू वायरस ने तीन और मरीजों की जान ली

[email protected] । Jun 24 2017 4:29PM

मुंबई में स्वाइन फ्लू ने तीन और मरीजों की जान ले ली। इसी के साथ इस साल इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। नगर निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुंबई। मुंबई में स्वाइन फ्लू ने तीन और मरीजों की जान ले ली। इसी के साथ इस साल इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। नगर निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि तीन मौतें पिछले हफ्ते वायु जनित बीमारी के कारण हुई। मुंबई में संक्रमण के कारण एक जनवरी से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मानसून की शुरूआत के साथ ही बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) इस बीमारी के प्रसार को रोकने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

बीएमसी के एक बयान के मुताबिक, इस साल शहर में स्वाइन फ्लू के 285 मामलों की पुष्टि हुई है। बयान में कहा गया है कि तापमान में उतार-चढ़ाव और हवा में नमी स्वाइन फ्लू के फैलने के लिए अनुकूल है। इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि निवारण उपाय करें। स्वाइन फ्लू सांस संबंधी बीमारी है जिसमें व्यक्ति को बुखार, खांसी, गले में दर्द, नाक का बहना, शरीर में दर्द और थकावट के लक्षण हो सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़