MP में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा मामले दर्ज, 6 मरीजों की हुई मौत

Corona in mp
प्रतिरूप फोटो
सुयश भट्ट । Jan 24 2022 12:05PM

रविवार को प्रदेश भर में कोरोना के कुल 10,585 मरीज सामने आए। जिसमें सबसे अधिक मामले इंदौर में दर्ज किए गए। वर्तमान समय में प्रदेश भर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 69,893 है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इंदौर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2665 नए मामले सामने आए है और 4 मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने 11744 सैम्पल्स की जांच की थी। 7682 सैम्पल्स की जांच आरटीपीसीआर और 1036 जांचे रेपिड एंटीजन से की गई। उपचार रत मरीजों की 22964 संख्या है।

वहीं रविवार को प्रदेश भर में कोरोना के कुल 10,585 मरीज सामने आए। जिसमें सबसे अधिक मामले इंदौर में दर्ज किए गए। वर्तमान समय में प्रदेश भर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 69,893 है।

इसे भी पढ़ें:दिल्ली: कोविड से जान गंवाने वालों के 21,914 परिवारों को 50-50 हजार की अनुग्रह राशि 

बीते दिन इंदौर में कोरोना के 2665 मामले दर्ज किए गए।जबकि भोपाल में भी 2128 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं ग्वालियर में 459 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। खंडवा में 100 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 657 पहुंच गई है।

इसी कड़ी में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी है। कैलाश विजयवर्गीय ने  कहा कि शुरुआती लक्षण होने के बाद उन्होंने कोरोना जांच कराई थी। जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। वहीं उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों को भी कोरोना जांच कराने का अनुरोध किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़