महाराष्ट्र में 51 हजार से ज्यादा किसानों को सूखा राहत के तौर पर दिये गए 21 करोड़ रुपये

more-than-51-thousand-farmers-have-been-given-21-crore-as-drought-relief-in-maharashtra
[email protected] । May 20 2019 3:12PM

उन्होंने कहा कि राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग की प्रधान सचिव मनीषा वर्मा ने जल संकट की समीक्षा के लिये सप्ताहांत में जिले का दौरा किया था और आश्वासन दिया था कि स्थिति से निपटने के लिये धन की कोई कमी नहीं है।

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में 51 हजार से ज्यादा किसानों को सूखा राहत के तौर पर 21.09 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी गई है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। जिलाधिकारी प्रशांत नारनावरे ने एक बयान में कहा कि बीते साल खराब मॉनसून के चलते जिले के जलाशयों में उनकी कुल भंडारण क्षमता का सिर्फ 22 फीसद पानी था। उन्होंने कहा, “अब तक पालघर में 333 गांवों के 51,174 किसानों को 21.09 करोड़ रुपये मुआवजे के तौर पर दिये जा चुके हैं।”

इसे भी पढ़ें: नक्सलियों ने गढ़चिरौली में रविवार को किया ‘बंद’ का आह्वान

उन्होंने कहा कि राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग की प्रधान सचिव मनीषा वर्मा ने जल संकट की समीक्षा के लिये सप्ताहांत में जिले का दौरा किया था और आश्वासन दिया था कि स्थिति से निपटने के लिये धन की कोई कमी नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: WhatsApp पर पत्नी को दिया तलाक, फिर मोदी के ''तीन तालाक'' ने लगाई क्लास!

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़