J&K में कोरोना के 700 से अधिक मामले सामने आए, 19 और मरीजों की मौत
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर जिले मे सर्वाधिक 198 नये मामले सामने आये, जिसके बाद जम्मू का स्थान है जहां 98 नये मामले सामने आये। उन्होंने बताया कि केंद्र-शासित प्रदेश में 7,630 इलाजरत मरीज हैं, जबकि अब तक26,193 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 704 नये मामले आने के साथ केंद्र-शासित प्रदेश में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 34,480 हो गई। वहीं, प्रदेश में संक्रमण के कारण 19 और मरीजों की मौत हो गई जिससे संक्रमण से अपनी जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 657 हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम पांच बजे तक पिछले 24 घंटों में कश्मीर घाटी में 15 संक्रमित मरीजों की मौत हुई जबकि चार मरीजों की मौत जम्मू क्षेत्र में हुई है।
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन, चार लोगों की मौत
उन्होंने बताया कि 704 नये मामलों में से 195 मामले जम्मू क्षेत्र से और 509 मामले कश्मीर से हैं। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर जिले मे सर्वाधिक 198 नये मामले सामने आये, जिसके बाद जम्मू का स्थान है जहां 98 नये मामले सामने आये। उन्होंने बताया कि केंद्र-शासित प्रदेश में 7,630 इलाजरत मरीज हैं, जबकि अब तक26,193 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
अन्य न्यूज़