86,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने अमरनाथ में पूजा-अर्चना की
[email protected] । Jul 8 2016 2:13PM
अमरनाथ यात्रा शुरू होने के छठे दिन तक 86,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने अमरनाथ गुफा में पूजा-अर्चना की। वहीं 1,867 श्रद्धालु जम्मू बेस कैंप से साउथ कश्मीर की इस यात्रा के लिए निकल चुके हैं।
जम्मू। अमरनाथ यात्रा शुरू होने के छठे दिन तक 86,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने अमरनाथ गुफा में पूजा-अर्चना की। वहीं 1,867 श्रद्धालु जम्मू बेस कैंप से साउथ कश्मीर की इस यात्रा के लिए निकल चुके हैं। एक अधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक अब तक 86,696 श्रद्धालु पवित्र गुफा में बर्फ से बनें शिवलिंग की पूजा-अर्चना कर चुके हैं। छठे दिन 15,593 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में पूजा-अर्चना की।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 1,464 पुरूष, 262 महिलाएं, 141 साधु और कई अन्य लोगों का जत्था 55 वाहनों में भगवती नगर बेस कैंप से सुबह 5 बजे यात्रा के लिए रवाना हो चुका है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़