चुनाव आचार संहिता : 30 लाख से ज्यादा बैनर-पोस्टर और अन्य प्रचार सामग्री हटाई गई

Banner Removal

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बृहस्पतिवार को बताया कि आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिए अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 30,35,627 बैनर-पोस्टर तथा अन्य प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी।

लखनऊ| उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आचार संहिता के पालन के तहत राज्य में अब तक सार्वजनिक और निजी स्थानों से 30 लाख से ज्यादा बैनर-पोस्टर और अन्य प्रचार सामग्री हटाई गई है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बृहस्पतिवार को बताया कि आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिए अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 30,35,627 बैनर-पोस्टर तथा अन्य प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी।

उन्होंने बताया कि आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 2.85 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 1,27,126 लीटर शराब जब्त की गयी है।

इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग की कार्रवाई में अब तक 1.07 करोड़ रूपये से अधिक की नकदी भी बरामद की गयी है। इसी प्रकार, नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 8.30 करोड़ रूपये मूल्य का लगभग 2527 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अब तक 3,63,900 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये हैं जबकि अब तक 151 लाइसेंस जब्त किये गये तथा 445 लाइसेंस को निरस्त किया गया है।

इसी प्रकार अपराध प्रक्रिया संहिता के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 10,26,297 लोगों को पाबन्द किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़