दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-रोधी टीके की 1.87 लाख से अधिक खुराक दी गईं

Covid Vaccination
प्रतिरूप फोटो

दिल्ली सरकार के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी को बुधवार को कोवैक्सीन की 4,000 खुराक प्राप्त हुईं। दिल्ली के पास बृहस्पतिवार सुबह तक कोवैक्सीन की 67,300 जबकि कोविशील्ड टीके की 4,81,020 खुराक उपलब्ध थीं जोकि आने वाले दो दिन में उपयोग हो जाएंगी।

राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कोविड-रोधी टीके की 1.87 लाख से अधिक खुराक दी गईं, जिसके साथ ही अब तक शहर में 1,67,76,537 लाभार्थियों को टीके की खुराक दी जा चुकी है। को-विन पोर्टल से यह जानकारी मिली है।

पोर्टल के मुताबिक, अब तक दी गईं कुल खुराक में से 51,90,399 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। बृहस्पतिवार को टीके की 1,87,774 खुराक दी गईं।

इसे भी पढ़ें: देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 80 करोड़ खुराक दी गई : सरकार

दिल्ली सरकार के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी को बुधवार को कोवैक्सीन की 4,000 खुराक प्राप्त हुईं। दिल्ली के पास बृहस्पतिवार सुबह तक कोवैक्सीन की 67,300 जबकि कोविशील्ड टीके की 4,81,020 खुराक उपलब्ध थीं जोकि आने वाले दो दिन में उपयोग हो जाएंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़