दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, जहां देखिये वहीं हैं लंबा ट्रैफिक जाम

Morning Rain Leads To Waterlogging, Traffic Jam In Delhi-NCR

भारी बारिश के चलते जहां मौसम सुहावना हो गया है वहीं कई सड़कों पर जलभराव हो जाने की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया है। यही नहीं दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर भी ट्रेन धीमी गति से चलने की वजह से स्टेशनों पर लोगों की भीड़ जमा हो रही है।

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के चलते जहां मौसम सुहावना हो गया है वहीं कई सड़कों पर जलभराव हो जाने की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया है। यही नहीं दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर भी ट्रेन धीमी गति से चलने की वजह से स्टेशनों पर लोगों की भीड़ जमा हो रही है। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर दो बसें खराब हो जाने से और गाजियाबाद में वार्तालोक सोसायटी के पस सड़क धंस जाने से, नोएडा के सेक्टर 61 में दो ट्रकों के पलट जाने से तगड़ा ट्रैफिक जाम लग गया है। नोएडा में सेक्टर 100 से एक्सप्रेस-वे तक जाम लगा है।

मयूर विहार फेज-2 और बदरपुर से महरौली तक भी भयंकर जाम की स्थिति बनी हुई है। गीता कालोनी से पुश्ता रोड़ तक भी लोग जाम में फंसे हुए हैं। एनएच-24 पर ट्रैफिक जाम की स्थिति काफी खराब है साथ ही गाजीपुर मंडी के पास लंबा ट्रैफिक जाम लगे होने से लोग परेशान हैं। दिल्ली के द्वारका इलाके में कई जगह से ऐसी तसवीरें सामने आ रही हैं जिनमें दिख रहा है कि सड़कों पर इतना पानी भरा हुआ है कि वह नजर ही नहीं आ रही हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़