नवजात शिशुओं की देखभाल, बेहतर इलाज के लिए बंगाल में सर्वाधिक यूनिट: ममता
[email protected] । Nov 15 2018 4:48PM
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि देश में नवजात शिशुओं की देखभाल और बेहतर इलाज के लिए सबसे अधिक बिस्तर और सुविधाएं पश्चिम बंगाल में हैं।
कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि देश में नवजात शिशुओं की देखभाल और बेहतर इलाज के लिए सबसे अधिक बिस्तर और सुविधाएं पश्चिम बंगाल में हैं। ‘नवजात देखभाल सप्ताह’ (न्यूबॉर्न केयर वीक) की शुरूआत के दौरान उन्होंने यह बयान दिया।
ममता ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ ‘नवजात देखभाल सप्ताह’ आज से शुरू हो गया है। हमने पिछले सात वर्षों में बंगाल में 307 ‘सिक न्यू बोर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट’ (एसएनएसयू) की स्थापना की है। ‘सिक नियोनेटल केयर यूनिट’ (एसएनसीयू) की संख्या छह से बढ़कर 68 हो गई है।’’ ‘नवजात देखभाल सप्ताह’ हर वर्ष 15 से 21 नवम्बर के बीच, नवजात देखभाल के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़