सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कांग्रेस और RJD के दफ्तर में पसरा था मातम: अमित शाह

mourning-in-congress-and-lalu-office-after-air-strike-in-pakistan-says-amit-shah
[email protected] । Apr 28 2019 5:08PM

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राईक हुई। कहीं कहीं मातम था पर पूरा देश उत्सव मना रहा था।

सीतामढी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को आरोप लगाया कि सर्जिकल स्ट्राईक के बाद कांग्रेस और उसके सहयोगी दल राजद के कार्यालय में मातम पसरा हुआ था। सीतामढी में जदयू उम्मीदवार सुनिल कुमार पिंटू के पक्ष में रविवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि सर्जिकल स्ट्राईक हुई। कहीं कहीं मातम था पर पूरा देश उत्सव मना रहा था। कहां कहां मातम था... एक तो पाकिस्तान में था, वहां तो होना चाहिए था। दूसरा मातम राहुल बाबा और लालू राबडी के आफिस में था। छाती पीट पीटकर रो रहे थे। उनको लगा कि यह चुनाव में मुद्दा बन जाएगा।

इसे भी पढ़ें: चौथे चरण के मतदान में होगा कई दिग्गजों के राजनीतिक भाग्य का फैसला

उन्होंने आरोप लगाया कि गठबंधन के नेता हैं राहुल बाबा... दो तीन महीने छुट्टी लेकर चले जाते हैं। और चले ऐसे जाते हैं कि मां भी उनको ढूंढती रह जाती है कि बिटुआ कहां चला गया। शाह ने कहा कि वे सीतामढी पहली बार आए हैं। ये मिथिला क्षेत्र की प्रमुख नगरी है और यहां मां सीता ने जन्म लिया है। इसी धरती की बेटी मां सीता ने अपना जीवन इस तरह जीया, संस्कार की सुगंध इस तरह से फैलायी कि प्रभु श्रीराम का नाम लेना होता है तो आदरणीय सीता का नाम लेना होता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़