जम्मू क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में घने कोहरे से विमानों की आवाजाही प्रभावित

aircraft

मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू में न्यूनतम तापमान पिछली रात के मुकाबले दो डिग्री गिरकर 3.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो इस मौसम में यहां के सामान्य तापमान से 3.7 डिग्री सेल्सियस कम है। उन्होंने कहा कि शहर में सोमवार को अधिकतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जम्मू। वैष्णो देवी मंदिर के आसपास के इलाकों समेत जम्मू क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में इस मौसम की पहली बर्फबारी होने के एक दिन बाद क्षेत्र में घने कोहरे के कारण मंगलवार को जम्मू हवाई अड्डे से चार उड़ानों को रद्द कर दिया गया जबकि सात अन्य के आगमन-प्रस्थान में देरी हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जम्मू हवाईअड्डे के निदेशक पी आर बेउरिया ने कहा कि कोहरे के कारण “खराब दृश्यता” की वजह से उड़ानों का संचालन अब भी शुरू नहीं हुआ है। बेउरिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “सबह चार उड़ानों- श्रीनगर-जम्मू-श्रीनगर मार्ग की तीन और जम्मू-श्रीनगर-जम्मू मार्ग की एक- उड़ान को रद्द कर दिया गया जबकि सात अन्य उड़ानों में विलंब हुआ।” उन्होंने कहा कि सुबह नौ बजे हवाईअड्डे पर दृश्यता शून्य थी और अपराह्न एक बजे यह सुधर कर 500 मीटर हुई। निदेशक ने कहा, “उड़ानों का संचालन फिर शुरू करने के लिये हम दृश्यता स्तर के सुधर कर जरूरी स्तर (1000 से 1200 मीटर) पर आने का इंतजार कर रहे हैं।” अधिकारियों ने कहा कि घने कोहरे और सर्द मौसम के कारण जम्मू के मैदानी इलाकों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक सैन्य अधिकारी, दो अन्य के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया

उन्होंने कहा कि दोपहर तक अधिकतर इलाकों में कोहरा छंट गया था जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू में न्यूनतम तापमान पिछली रात के मुकाबले दो डिग्री गिरकर 3.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो इस मौसम में यहां के सामान्य तापमान से 3.7 डिग्री सेल्सियस कम है। उन्होंने कहा कि शहर में सोमवार को अधिकतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत से 5.8 डिग्री सेल्सियस कम है। जम्मू क्षेत्र के ऊंचाई वाले अधिकतर इलाकों में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को मध्यम से भारी बर्फबारी के बाद दिन और रात का तापमान मौसम के औसत तापमान से नीचे पहुंच गया। रेयासी स्थिति वैष्णो देवी मंदिर के इलाके में इस मौसम का पहला हिमपात हुआ जबकि उधमपुर में पहाड़ी पर्यटन स्थल पटनीटॉप, और डोडा,किश्तवाड़, राजौरी, पुंछ, कठुआ, रेयासी और रामबन के ऊपरी इलाकों में भी बर्फबारी हुई। जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिये खुला है जबकि जम्मू क्षेत्र के दो जिलों राजौरी व पुंछ को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से जोड़ने वाली मुगल रोड को पीर की गली और आसपास के इलाकों में भारी बर्फबारी के बाद बंद कर दिया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़