शिवराज सिंह का दावा, MP में 2.84 लाख युवाओं को उपलब्ध कराया रोजगार

mp-cm-to-woo-2-8-lakh-unemployed-youth-with-job-opportunities
[email protected] । Aug 4 2018 8:04PM

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से कुछ माह पहले ही प्रदेश सरकार ने एक ही दिन में प्रदेश के 2.84 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाने का दावा किया है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से कुछ माह पहले ही प्रदेश सरकार ने एक ही दिन में प्रदेश के 2.84 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाने का दावा किया है। इनमें विभिन्न निजी कंपनियों द्वारा 1.24 लाख युवाओं को लेटर ऑफ इंटेंट, प्रदेश की विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं में 60,000 हितग्राहियों और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में एक लाख युवाओं को ऋण के स्वीकृति पत्र वितरित किये गये हैं।

हालांकि कांग्रेस ने इसे युवाओं के प्रति एक छलावा करार दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी में आयोजित रोजगार, स्वरोजगार हितग्राही सम्मेलन में जिले के 2,150 युवाओं को ऋण स्वीकृति एवं रोजगार आशय पत्र सौंपे। इसके साथ ही उन्होंने अन्य योजनाओं में जिले के 13,600 हितग्राहियों को भी लाभान्वित किया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए चौहान ने विपक्षी नेताओं द्वारा उन्हें ‘मदारी’ कहने पर जवाब देते हुए कहा कि वह ऐसे ‘मदारी’ हैं, जिनके डमरु बजाते ही, बड़े बड़े बिजली के बिल शून्य हो जाते हैं। वह ऐसे ‘मदारी’ हैं, जो बच्चों की फीस भरते हैं और जिसने मध्यप्रदेश को बदलने का संकल्प लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस ने गरीबी दूर करने का काम नहीं किया। मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया था। आज मध्यप्रदेश विकसित राज्य बन गया है और अब वह इसे समृद्ध राज्य बनाने में कोई प्रयास अधूरा नहीं छोड़ेंगे।’

चौहान ने कहा कि 7.50 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इसमें से 2,60,000 युवाओं को आज रोजगार उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने दावा किया, ‘केवल दो महीने के भीतर प्रदेश में 2,52,122 लोगों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिले हैं। इनमें से 80 से ज्यादा बच्चों को विदेशों में भी नौकरी करने के अवसर मिले हैं। युवाओं को रोजगार देने का अभियान जारी रहेगा।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पहले के शासन में न तो बिजली थी, न सड़क थी, न पानी था और न ही रोजगार और शिक्षा की अच्छी व्यवस्था थी। शिक्षकों को शिक्षाकर्मी और गुरुजी बना दिया गया था। स्थिति बदली है और आज किसी भी शिक्षक को 40,000 रुपये महीने से कम वेतन नहीं मिल रहा है।

इस मौके पर केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने कहा कि युवाओं को कौशल संबंधी मार्गदर्शन देने और उन्हें कौशल मिशन से जोड़ने के लिये कौशल रथ तैयार किया गया है जो मध्यप्रदेश के हर गाँव में पहुँचेगा। इस रथ के माध्यम से युवाओं को मार्गदर्शन दिया जायेगा कि वे पढ़ाई के बाद किस दिशा में आगे बढ़े।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़