MP सरकार दे सकती है कोरोना कर्फ्यू में छूट,बदले जा सकते हैं कई नियम

Corona curfew
सुयश भट्ट । Jul 5 2021 5:51PM

प्रदेश में कोरोना काबू में आने के बाद सरकार 1 जून से धीरे-धीरे छूट बढ़ा रही है। 2 जुलाई को सरकार ने गांवों में सारी पाबंदियां हटा दी थीं, जबकि शहरों में नाइट कर्फ्यू को कम करते हुए रात 11 से सुबह 6 बजे तक कर दिया था।

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना अब काबू में है। प्रदेश सरकार कुछ दिनों में नाइट कर्फ्यू हटाने और शादी में मेहमानों की संख्या बढ़ाने पर फैसला कर सकती है। फिलहाल रात 11 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहता है वहीं शादी समारोह में मेहमानों की संख्या 50  है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना काबू में आने के बाद सरकार 1 जून से धीरे-धीरे छूट बढ़ा रही है। 2 जुलाई को सरकार ने गांवों में सारी पाबंदियां हटा दी थीं, जबकि शहरों में नाइट कर्फ्यू को कम करते हुए रात 11 से सुबह 6 बजे तक कर दिया था।

इसे भी पढ़ें:मध्य प्रदेश में नहीं रहेगा रविवार को लॉकडाउन, CM शिवराज ने ट्वीट कर दी जानकारी  

फिलहाल यह है पाबंदियां

  1. नाइट कर्फ्यू रात 11 से सुबह 6 बजे तक लागू है।
  2. शादी समारोह में मेहमानों की संख्या 50 एवं शवयात्रा में 20 से अधिक लोग शामिल नहीं होंगे।
  3. सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल एवं कोचिंग क्लासेस बंद रहेंगे।
  4. धरना-प्रदर्शन, रैली पर रोक लगी हुई है।
  5. रात 8 बजे तक बाजार, शॉपिंग मॉल खुले रखे जा सकते हैं।
  6. होटल-रेस्टोरेंट को रात 10 बजे तक खोलने की छूट है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़