मुख्यमंत्री शिवराज का बड़ा ऐलान, शहरी क्षेत्रों में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा लॉकडाउन

Shivraj Singh Chouhan

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूरे मध्य प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में शुक्रवार को शाम 6 बजे से शनिवार, रविवार और सोमवार के सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। हम बड़े शहरों में कंटेनमेंट क्षेत्र भी बना रहे हैं।

भोपाल। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी छोटे और बड़े शहरों में शुक्रवार शाम 6 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। उन्होंने कहा कि मेरी मंशा कभी भी लॉकडाउन लगाने की नहीं रही है। 

इसे भी पढ़ें: इंदौर में डर है कि कल क्या होगा, अस्पताल भरे हुए हैं, दवा नहीं है: कैलाश विजयवर्गीय 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूरे मध्य प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में शुक्रवार को शाम 6 बजे से शनिवार, रविवार और सोमवार के सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। हम बड़े शहरों में कंटेनमेंट क्षेत्र भी बना रहे हैं। उसे भी बंद किया जाएगा। मेरी मंशा कभी भी लॉकडाउन की नहीं रही है। 

वहीं, मुख्यंमत्री चौहान ने बुधवार को कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए अपने निवास स्थान में बैठक की। जिसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालय आगामी 3 माह तक सप्ताह में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार) प्रातः 10-शाम 6 बजे तक लगेंगे। शनिवार, रविवार शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे। 

इसे भी पढ़ें: टीके की कमी का आरोप बेबुनियाद, महाराष्ट्र अपनी विफलता से ध्यान भटकाने के प्रयास में: हर्षवर्द्धन 

रेमडेसिविर की खरीदी करेगी शिवराज सरकार

मुख्यमंत्री चौहान ने बुधवार को कहा था कि प्रदेश सरकार रेमडेसिविर इंजेक्शन की शासकीय स्तर पर खरीदी करेगी, ताकि गरीब एवं मध्यम वर्ग के कोविड-19 के गंभीर मरीजों को इसे नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा सके। चौहान ने कहा था कि प्रदेश के प्रत्‍येक जिले में कम से कम एक कोविड देखभाल केन्द्र बनाया जायेगा और यहां उन मरीजों को पृथक-वास पर रखा जायेगा, जिनके घर पर पृथक-वास के लिए पर्याप्‍त स्‍थान उपलब्‍ध नहीं है।   

इसके अतिरिक्त शिवराज सरकार ने छिंदवाड़ा जिले में 8 अप्रैल की रात 8 बजे से आगामी 7 दिन तक के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने का आदेश जारी किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़