MP उच्च न्यायालय ने इंदौर में नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को दी हरी झंडी

MP High Court gives green signal to Narendra Modi''s program in Indore
[email protected] । Jun 15 2018 8:54PM

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ ने आज प्रदेश सरकार की पुनरीक्षण याचिका मंजूर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यहां 23 जून को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में प्रस्तावित सार्वजनिक कार्यक्रम को अनुमति दे दी।

इंदौर। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ ने आज प्रदेश सरकार की पुनरीक्षण याचिका मंजूर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यहां 23 जून को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में प्रस्तावित सार्वजनिक कार्यक्रम को अनुमति दे दी। वर्ष 2009 में उच्च न्यायालय में दायर एक याचिका पर सुनाये गये आदेश के कारण इस सरकारी स्टेडियम में गैर खेल गतिविधियों के लिये अदालत की पूर्व अनुमति जरूरी है। उच्च न्यायालय की अवकाशकालीन पीठ के न्यायमूर्ति वि​वेक रूसिया और न्यायमूर्ति एस के अवस्थी ने सभी संबंधित पक्षों को सुना। इसके बाद नेहरू स्टेडियम में प्रधानमंत्री की विशिष्ट मौजूदगी में 23 जून को प्रस्तावित "स्वच्छता पर्व" को अनुमति दी। 

बहरहाल, अदालत ने ताकीद की कि प्रदेश सरकार इस आयोजन के संपन्न होने के तीन दिन के भीतर स्टेडियम को उसके मूल स्वरूप में लौटाये। प्रदेश सरकार की ओर से दायर पुनरीक्षण याचिका के पक्ष में पैरवी करते हुए अतिरिक्त महाधिवक्ता मनोज द्विवेदी ने अदालत को बताया कि ‘‘मोदी की हिफाजत का जिम्मा उठाने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने अपने हालिया निरीक्षण के दौरान नेहरू स्टेडियम को प्रधानमंत्री के सार्वजनिक कार्यक्रम के लिये उपयुक्त पाया है।’’ अतिरिक्त महाधिवक्ता ने अवकाशकालीन पीठ के सामने यह तर्क भी रखा कि नेहरू स्टेडियम में प्रधानमंत्री का सार्वजनिक कार्य​क्रम प्रदेश सरकार आयोजित कर रही है और "इस आयोजन का किसी राजनीतिक गतिविधि से कोई लेना-देना नहीं है।" 

उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ ने दो स्थानीय संगठनों की वर्ष 2009 में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए नेहरू स्टेडियम में गैर खेल ​गतिविधियों के आयोजन को लेकर कुछ दिशा-निर्देश जारी किये थे। इस बीच, जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री को प्रदेश के नगरीय प्रशासन विभाग के यहां 23 जून को आयोजित कार्यक्रमों में आमंत्रित किया गया है। इनमें सूबे के अलग-अलग शहरों के लिए बसों का उद्घाटन और स्वच्छता अभियान से जुड़े कार्यक्रम शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़