MP: आयकर और कानून की शिक्षा के लिए एनएडीटी और एनएलआईयू ने आपस में करार किया

income tax
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एनएडीटी अकादमी क्षेत्रीय परिसर के अतिरिक्त आयकर महानिदेशक (प्रशिक्षण)राजकुमार घोष और एनएलआईयू भोपाल के कुलपति एस सूर्य प्रकाश ने हाल ही में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी (एनएडीटी) और राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय (एनएलआईयू) भोपाल के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, दोनों संस्थानों में सीखने और शैक्षिक कार्यों को बढ़ावा देने के लिए एनएडीटी और एनएलआईयू के क्षेत्रीय परिसर के बीच हाल ही में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है।

एनएडीटी अकादमी क्षेत्रीय परिसर के अतिरिक्त आयकर महानिदेशक (प्रशिक्षण)राजकुमार घोष और एनएलआईयू भोपाल के कुलपति एस सूर्य प्रकाश ने हाल ही में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

समझौते का उद्देश्य छात्रों, आयकर विभाग के अधिकारियों और अन्य लोगों को आयकर और कानून से संबंधित सैद्धांतिक और व्यावहारिक पहलुओं को समझाना है।

विज्ञप्ति में कहा गया कि दोनों संस्थान इस एमओयू की मदद से छात्रों, प्रशिक्षुओं और संकायों को आयकर और कानूनों से संबंधित सैद्धांतिक और व्यावहारिक पहलुओं को समझाने में सक्षम होंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़