मप्र : रेल की पटरी से शवों को हटाते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से पुलिसकर्मी का हाथ कटा

railway track
ANI

पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि बांदकपुर पुलिस चौकी के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र मिश्रा एक ट्रेन से गिरकर दो लोगों की मौत होने की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर गए थे।

मध्यप्रदेश के दमोह जिले में रेल की पटरी से दो शवों को हटाते समय एक ट्रेन की चपेट में आने से एक पुलिस उपनिरीक्षक का हाथ कट गया और पुलिस वाहन का एक चालक भी घायल हो गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह हादसा रविवार शाम को दमोह जिले में करहिया भादौली रेलवे स्टेशन के समीप हुआ। पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि बांदकपुर पुलिस चौकी के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र मिश्रा एक ट्रेन से गिरकर दो लोगों की मौत होने की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर गए थे।

उन्होंने बताया कि जब मिश्रा शवों को हटा रहे थे तो अचानक एक ट्रेन आयी और वह उसकी चपेट में आ गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से मिश्रा का दाहिना हाथ कट गया।

उन्होंने बताया कि घटना में पुलिस वाहन का चालक यावर खान भी घायल हो गया। मिश्रा और खान को बेहतर इलाज के लिए पड़ोसी जबलपुर के एक अस्पताल में ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें हवाई एम्बुलेंस से किसी दूसरे शहर के अस्पताल ले जाया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़