एमयूडीए मामला: ईडी ने शिकायतकर्ता स्नेहमयी कृष्णा को तलब किया

ED raid
प्रतिरूप फोटो
ANI

स्नेहमयी कृष्णा की शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) भूखंड आवंटन मामले में सिद्धरमैया और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के खिलाफ एमयूडीए भूमि आवंटन ‘घोटाले’ के शिकायतकर्ता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करने वाली कार्यकर्ता स्नेहमयी कृष्णा को तीन अक्टूबर को पेश होने के लिए तलब किया है।

स्नेहमयी कृष्णा की शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) भूखंड आवंटन मामले में सिद्धरमैया और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

कार्यकर्ता ने ईडी से इस मामले में शामिल धनशोधन के पहलू की भी जांच करने का अनुरोध किया था। ईडी सूत्रों के अनुसार, कृष्णा को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के खिलाफ अपने पास मौजूद सबूत जमा करने के लिए तलब किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़