अखिलेश यादव ने कहा- नेताजी मुझसे काफी नाराज हैं

Mulayam ''angry'' with me: Akhilesh Yadav at Ramgopal''s birthday bash
[email protected] । Jun 29 2017 9:33PM

अखिलेश यादव ने आज माना कि पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव उनसे नाराज हैं। इसलिये वह आज पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव के 71वें जन्म दिन के अवसर पर यहां नहीं आये।

इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज माना कि पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव उनसे नाराज हैं। इसलिये वह आज पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव के 71वें जन्म दिन के अवसर पर यहां नहीं आये। अखिलेश ने आज यहां कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) चाचा रामगोपाल से नाराज नहीं हैं बल्कि वह मुझसे नाराज हैं इसलिये वह आज यहां जन्म दिन के कार्यक्रम में नहीं आये।

रामगोपाल यादव के जन्म दिन पर आज आयोजित आयोजन में मुलायम और सपा के विधायक शिवपाल यादव दोनों नहीं आये। रामगोपाल की प्रशंसा करते हुये सपा अध्यक्ष ने कहा कि चाचा ने सपा को आगे ले जाने के लिये काफी काम किया, उन्होंने पार्टी और उसके चुनाव चिन्ह दोनों को बचाया। चाचा रामगोपाल के नेतृत्व में सपा सरकार ने विकास की बड़ी योजनाओं को पूरा किया। अखिलेश ने कहा कि आगरा एक्सप्रेस हाईवे सपा सरकार ने रिकार्ड समय 22 माह में पूरा कर दिया, क्या कोई सरकार ऐसा हाईवे इतने कम समय में बना सकती है।

रामगोपाल के 71वें जन्म दिन पर सैफई महोत्सव पंडाल में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ सपा नेता नरेश अग्रवाल, अहमद हसन, बलराम यादव के साथ उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया भी मौजूद थे। इस अवसर पर नरेश अग्रवाल ने कहा कि सपा एक जुलाई से लागू किये जाने वाले माल एवं सेवा कर का विरोध करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़