मुलायम को लोकदल ने की चुनाव चिह्न की पेशकश

[email protected] । Jan 13 2017 10:42AM

लोकदल ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अपने चुनाव चिह्न की पेशकश की। लोकदल पंजीकृत लेकिन गैर मान्यता प्राप्त पार्टी है।

लोकदल ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अपने चुनाव चिह्न की पेशकश की। पार्टी ने कहा है कि यदि चुनाव आयोग सपा में जारी घमासान के कारण उसके चुनाव चिह्न ‘साइकिल’ पर रोक लगा देती है तो उसे लोकदल के चिह्न पर चुनाव लड़ना चाहिए। लोकदल एक पंजीकृत, लेकिन गैर-मान्यता प्राप्त पार्टी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने दावा किया कि लोकदल का गठन 1980 में दिवंगत समाजवादी नेता चौधरी चरण सिंह ने किया था।

गुरुवार को मुलायम से मुलाकात के बाद सिंह ने पत्रकारों को बताया, ‘‘मैंने मुलायम सिंह से मुलाकात की और ‘साइकिल’ पर रोक लगने की स्थिति में उन्हें हमारे चिह्न (खेत में हल चलाता किसान) पर चुनाव लड़ने की पेशकश की। लेकिन उन्हें उम्मीद है कि झगड़ा सुलझ जाएगा और चिह्न पर रोक नहीं लगेगी।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने मुलायम के साथ किसी रूपरेखा पर भी चर्चा की, तो सिंह ने कहा कि मुलायम एक वरिष्ठ समाजवादी नेता हैं और वह पार्टी अध्यक्ष बनने के लिए स्वतंत्र हैं। आज चुनाव आयोग मुलायम और अखिलेश यादव के गुटों का पक्ष सुनेगा। दोनों पक्षों ने सपा और उसके चुनाव चिह्न पर दावा ठोंका है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़