Mumbai: अपराध शाखा ने अपहृत दो बच्चों को बाल गृह में ढूंढ निकाला
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 14 2024 4:17PM
अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पास के रेलवे स्टेशन की तलाशी ली। उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर बच्चों को वर्ली स्थित बाल आशा संस्था में ढूंढ लिया गया।
मुंबई के शिवाजी नगर इलाके से कथित तौर अपहृत दो बच्चे एक बाल गृह से मिले। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि इन बच्चों को कथित अपहरण के दो दिन बाद मध्य मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित एक बाल गृह में ढूंढ लिया गया।
इन बच्चों की उम्र लगभग 11,12 वर्ष थी। उन्होंने बताया कि मदरसे में पढ़ने वाले दोनों बच्चे शनिवार सुबह लापता हो गए थे। अधिकारी ने बताया कि शाम तक जब वे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और अपहरण का मामला दर्ज किया गया।
अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पास के रेलवे स्टेशन की तलाशी ली। उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर बच्चों को वर्ली स्थित बाल आशा संस्था में ढूंढ लिया गया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़