मुंबई अग्निकांड: ESIC कामगार अस्पताल में आग लगने से 8 लोगों की मौत

mumbai-hospital-fire-toll-rises-to-eight-with-two-more-deaths
[email protected] । Dec 18 2018 10:35AM

मुंबई के अधेरी में स्थिति ईएसआईसी कामगार अस्पताल में बीती रात को आग लगने की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई।

मुंबई। मुंबई के एक अस्पताल में आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर आठ हो गई। स्थानीय निकाय अधिकारियों ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों में से दो की देर रात मौत हो गई। सरकारी ईएसआईसी कामगार अस्पताल में सोमवार को लगी आग में मरने वालों में पांच महीने की बच्ची भी शामिल है। बीएमसी की आपदा प्रबंधन इकाई के एक अधिकारी ने बताया, ‘दमकल विभाग के तीन कर्मचारियों सहित कुल 176 लोगों का इलाज फिलहाल शहर के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।’

इसे भी पढ़ें: अस्पताल में आग लगने से 6 की मौत, 147 से ज्यादा झुलसे

उन्होंने बताया कि घायलों में 25 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि 26 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी। इस बीच, दमकल विभाग ने अस्पताल पर आग से निपटने की समुचित व्यवस्था नहीं रखने का आरोप लगाया है। अधिकारी ने बताया कि एक पखवाड़े पहले उन्होंने अस्पताल का दौरा किया था और वहां आग से निपटने की व्यवस्था सही नहीं थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़