मुंबई: पति ने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या की
इंतेकाफ इदरीस अंसारी सुबह करीब छह बजे पश्चिमी उपनगर मलाड के मालवणी थाने पहुंचा और पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसने अपनी पत्नी पर हमला किया था, जिसके बाद वह बेहोश हो गई है।
मुंबई में 26 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर विवाद के बाद धारदार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शनिवार सुबह पश्चिमी उपनगर के एक थाने में जाकर खुद ही इस वारदात की सूचना दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि इंतेकाफ इदरीस अंसारी सुबह करीब छह बजे पश्चिमी उपनगर मलाड के मालवणी थाने पहुंचा और पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसने अपनी पत्नी पर हमला किया था, जिसके बाद वह बेहोश हो गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम अंसारी के घर भेजी गई जहां उसकी पत्नी आयशा (22) खून से लथपथ मिली। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने झगड़े के बाद धारदार हथियार से अपनी पत्नी का गला रेतने की बात कबूल कर ली है।
उन्होंने बताया कि अंसारी को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
अन्य न्यूज़