मुंबई: पति ने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या की

sharp weapon
creative common

इंतेकाफ इदरीस अंसारी सुबह करीब छह बजे पश्चिमी उपनगर मलाड के मालवणी थाने पहुंचा और पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसने अपनी पत्नी पर हमला किया था, जिसके बाद वह बेहोश हो गई है।

मुंबई में 26 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर विवाद के बाद धारदार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शनिवार सुबह पश्चिमी उपनगर के एक थाने में जाकर खुद ही इस वारदात की सूचना दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि इंतेकाफ इदरीस अंसारी सुबह करीब छह बजे पश्चिमी उपनगर मलाड के मालवणी थाने पहुंचा और पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसने अपनी पत्नी पर हमला किया था, जिसके बाद वह बेहोश हो गई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम अंसारी के घर भेजी गई जहां उसकी पत्नी आयशा (22) खून से लथपथ मिली। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने झगड़े के बाद धारदार हथियार से अपनी पत्नी का गला रेतने की बात कबूल कर ली है।

उन्होंने बताया कि अंसारी को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़