मालाबार हिल में होगा मुंबई का पहला हरित दमकल केंद्र

[email protected] । Jun 20 2017 11:37AM

दक्षिण मुंबई में नेपियन सागर के निकट प्रियदर्शिनी पार्क में पहला ''हरित दमकल केंद्र'' स्थापित किया जाएगा। अतिरिक्त नगर आयुक्त ने बताया कि यह हरित पर्यावरण अनुकूल केंद्र बंबुओं से बना होगा।

मुंबई। दक्षिण मुंबई में नेपियन सागर के निकट प्रियदर्शिनी पार्क में जल्द ही पहला 'हरित दमकल केंद्र' स्थापित किया जाएगा। अतिरिक्त नगर आयुक्त आईए कुंदन ने बताया कि यह हरित पर्यावरण अनुकूल केंद्र बंबुओं से बना होगा और इसके आस पास पेड़ और लताओं वाले पौधे होंगे। यह अपनी तरह का पहला केंद्र होगा जिसमें कंकरीट का इस्तेमाल नहीं होगा। एक दमकल अधिकारी ने बताया कि नेपियन सागर के क्षेत्र में पिछले पांच साल में आग लगने की 495 घटनाएं हुई हैं जिसके कारण प्राधिकारियों ने मालाबार हिल इलाके में दमकल केंद्र बनाया।

एक अन्य नागर अधिकारी ने बताया कि नेपियन सागर रोड, पेडर रोड इलाके में एक भी दमकल केंद्र नहीं है और मुंबई फायर ब्रिगेड वहां एक केंद्र स्थापित करने पर विचार कर रहा है ताकि आवश्यकता के समय सेवाएं देने में कम से कम समय लगे। विश्व के सबसे पुराने फायर ब्रिगेड में शामिल मुंबई फायर ब्रिगेड में 34 दमकल केंद्र हैं और 17 लघु दमकल केंद्र महानगर में फैले हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़