मुंबई :कार के टैंकर से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत

road accident
ANI

पुलिस अधिकारी ने बताया कि चालक जावेद सैफुल्ला खान (30) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। उन्होंने बताया कि हादसे में चालक खान भी घायल हुआ है।

मुंबई के चेंबूर इलाके में रविवार एक कार के पलट जाने और सड़क पर खड़े पानी के टैंकर से टकरा जाने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा दोपहर में हुआ। उन्होंने बताया कि कार के चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन पलट गया। अधिकारी ने बताया कि मृतक और घायल व्यक्ति मित्र थे।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान हरिचंदन दिलीप दास (23), प्रमोद शंकर प्रसाद (35) और हुसैन शेख (40) के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चालक जावेद सैफुल्ला खान (30) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। उन्होंने बताया कि हादसे में चालक खान भी घायल हुआ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़