कनाडाई प्रधानमंत्री के काफिले का पीछा करने, स्टंट दिखाना महंगा पड़ा
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदू के काफिले का कथित रूप से पीछा करने और यहां एक सड़क पर स्टंट करने पर दो बाइकरों को गिरफ्तार कर लिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मुंबई। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदू के काफिले का कथित रूप से पीछा करने और यहां एक सड़क पर स्टंट करने पर दो बाइकरों को गिरफ्तार कर लिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज कहा कि धारावी के रहने वाले फकरूद्दीन मोहम्मद हनीफ अंसारी और मोहम्मद अंसारी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा कि यह घटना सोमवार को बांद्रा वर्ली सी लिंक के पास शाम करीब साढे सात बजे हुई जब त्रुदू का काफिला हवाई अड्डे से दक्षिण मुंबई के होटल ताज महल पैलेस की तरफ जा रहा था। उन्होंने कहा कि दोनों बाइकर उनके काफिले के पीछे आ रहे थे। काफिला गुजरने के बाद दोनों खाली सड़क देखकर कलानगर के पास सुरक्षा घेरे के अंदर घुस गये और उन्होंने बाइक से स्टंट किये। अधिकारी के अनुसार, दोनों को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें तीन मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
अन्य न्यूज़