Mumbai: रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समूहों में झड़प, 20 लोगों को हिरासत में लिया गया

Ram Navami procession
प्रतिरूप फोटो
ANI

झड़प बृहस्पतिवार रात मलाड (पश्चिम) उपनगर के मालवानी में उस समय हुई, जब राम नवमी का जुलूस निकाला जा रहा था और कुछ लोगों ने तेज आवाज में संगीत बजाने पर पर आपत्ति जताई।

मुंबई। मुंबई के मालवानी इलाके में रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हुई झड़प के मामले में पुलिस ने 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। झड़प बृहस्पतिवार रात मलाड (पश्चिम) उपनगर के मालवानी में उस समय हुई, जब राम नवमी का जुलूस निकाला जा रहा था और कुछ लोगों ने तेज आवाज में संगीत बजाने पर पर आपत्ति जताई। अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस ने अभी तक 20 लोगों को दंगा करने के आरोप में हिरासत में लिया है। उन्हें गिरफ्तार करने की प्रक्रिया जारी है।’’

इसे भी पढ़ें: Covid Rise: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,095 नए मामले सामने आए

उन्होंने बताया कि दो गुटों के बीच झड़प के दौरान पथराव किया गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। अधिकारी के मुताबिक, हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया और पुलिसकर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और कुछ स्थानीय राजनेता मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति की अपील की। अधिकारी ने बताया कि इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात करस्थिति को नियंत्रित किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़