नगरपालिका का अधिशासी अधिकारी एक लाख 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

bribe
प्रतिरूप फोटो
creative common

आवासीय कॉलोनी काटने के लिये नक्शे पास करने की एवज में आरोपी अधिशासी अधिकारी परमवीर दुलार दो लाख रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर उसे परेशान कर रहा था।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बृहस्पतिवार को नीमकाथाना जिला के अजीतगढ़ नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को परिवादी से कथित तौर पर एक लाख 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ब्यूरो को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि आवासीय कॉलोनी काटने के लिये नक्शे पास करने की एवज में आरोपी अधिशासी अधिकारी परमवीर दुलार दो लाख रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर उसे परेशान कर रहा था।

उन्होंने बताया ब्यूरो के दल ने शिकायत का सत्यापन कर आरोपी परमवीर दुलार को परिवादी से एक लाख 25 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़