निकाह हलाला के खिलाफ SC का रुख करने वाली महिला को मिली धमकी

muslim woman who moved sc against nikah halala claims death threats
[email protected] । Jul 31 2018 6:38PM

निकाह हलाला के रिवाज को खत्म करने की मांग को लेकर इस महीने की शुरूआत में उच्चतम न्यायालय का रुख करने वाली उत्तर प्रदेश के सिकंदराबाद की एक मुस्लिम महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति उसे जान से मारने की धमकियां दे रहा है।

नयी दिल्ली। निकाह हलाला के रिवाज को खत्म करने की मांग को लेकर इस महीने की शुरूआत में उच्चतम न्यायालय का रुख करने वाली उत्तर प्रदेश के सिकंदराबाद की एक मुस्लिम महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति उसे जान से मारने की धमकियां दे रहा है। फरजाना नाम की इस महिला ने अपनी अर्जी में दावा किया था कि उसके पति ने उसे अवैध रूप से तलाक दिया था, जिसके कारण वह और उसकी बेटी के पास न तो जीने का कोई साधन बचा और न ही वित्तीय समर्थन रहा।

महिला ने यहां पत्रकारों को बताया, ‘मैंने जब से अर्जी दाखिल की है, मेरे पति मुझ पर अर्जी वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और मुझे जान से मारने की भी धमकी दी है। उन्होंने मुझसे कहा है कि उच्चतम न्यायालय जाने से मुझे कोई फायदा नहीं होने वाला और मुझे हलाला के लिए मजबूर कर दिया जाएगा।’ मुस्लिम पर्सनल लॉ के मुताबिक, निकाह-हलाला के तहत किसी तलाकशुदा महिला को किसी और से शादी करनी होती है, शारीरिक संबंध बनाना होता है और फिर उसे तलाक देना होता है ताकि वह फिर से अपने पहले पति से शादी कर सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़