मुसलमानों की स्थिति दूसरे राज्यों से बेहतर, रुपाणी बोले- खत्म हो वोट बैंक की राजनीति

muslims-better-off-in-gujarat-than-other-states-says-vijay-rupani
[email protected] । Dec 26 2018 8:42AM

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि देश की वोट बैंक की राजनीति अब खत्म होनी चाहिए।

अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने मंगलवार को दावा किया कि देश के अन्य हिस्सों के मुकाबले प्रदेश में रहने वाले मुसलमानों की स्थिति ज्यादा बेहतर है। कांग्रेस पर हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच मतभेद पैदा करने का अरोप लगाते हुए रुपाणी ने कहा कि देश की वोट बैंक की राजनीति अब खत्म होनी चाहिए। रुपाणी रेनोवेशन के बाद राज्य के वक्फ बोर्ड के कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया गुजरात के CM का विरोध, काले गुब्बारे उड़ाए

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, सच्चर समिति की रिपोर्ट का हवाला देते हुए रुपाणी ने कहा कि भाजपा शासित गुजरात में मुसलमानों की स्थिति देश के अन्य हिस्सों के मुकाबले बेहतर है। वहीं मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल का एक साल पूरे होने के अवसर पर 666 करोड़ रुपये कीमत की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़