मुसलमान ना तो गाय रखें और ना ही ही दूध का कारोबार करें: आजम खान

Muslims neither keep cow nor do business of milk: Azam Khan
[email protected] । Jul 26 2018 9:59AM

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने आज सरकार पर आरोप लगाया कि वह मुस्लिमों पर हमले रोकने में नाकाम रही है जो गाय पालते हैं और डेयरी कारोबार से अपनी जीविका चलाते हैं।

रामपुर। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने आज सरकार पर आरोप लगाया कि वह मुस्लिमों पर हमले रोकने में नाकाम रही है जो गाय पालते हैं और डेयरी कारोबार से अपनी जीविका चलाते हैं। खान की यह टिप्पणी राजस्थान के अलवर जिले में गो तस्करी के शक में एक व्यक्ति की पीट - पीट कर हत्या किए जाने के कुछ दिनों बाद आई है। उन्होंने कहा कि एक मुसलमान की गाय रखने पर भीड़ द्वारा पीट - पीट कर हत्या कर दी गयी।

खान ने कहा, ‘‘सरकार ऐसी हिंसक गतिविधियों को रोकने में सक्षम नहीं है।’’ व्यंगात्मक लहजे में सपा नेता ने कहा कि अल्पसंख्यकों को ना तो गाय रखनी चाहिए और ना ही दूध का कारोबार करना चाहिए। खान ने आरोप लगाया कि भाजपा की सियासत ‘ झूठ ’ पर आधारित है और इसके शीर्ष नेता नफरत की भाषा बोलते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़